तीसरे चरण का वोट आज

कोलकाता: पंचायत चुनाव के पहले व द्वितीय चरण के मतदान के बाद अब बारी तृतीय चरण के मतदान की है. तृतीय चरण में उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व हावड़ा जिले में शुक्रवार को वोट डाले जायेंगे. हिंसा की आशंकामतदान के पहले ही तीनों जिलों में हिंसक घटनाएं तेज हो गयी हैं. दक्षिण 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 7:31 AM

कोलकाता: पंचायत चुनाव के पहले व द्वितीय चरण के मतदान के बाद अब बारी तृतीय चरण के मतदान की है. तृतीय चरण में उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व हावड़ा जिले में शुक्रवार को वोट डाले जायेंगे.

हिंसा की आशंका
मतदान के पहले ही तीनों जिलों में हिंसक घटनाएं तेज हो गयी हैं. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या को लेकर माहौल गरम है. ऐसे में राज्य चुनाव आयोग ने इन जिलों में सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश पुलिस को दिया है. इस बात पर भी ध्यान दी जा रही है कि प्रत्येक बूथों पर केंद्रीय बल के कम से कम एक जवान की तैनाती के साथ ही राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए मुस्तैद हों. तृतीय चरण के मतदान में केंद्रीय बल की अतिरिक्त 70 कंपनियों की व्यवस्था रहेगी.

चुनाव आयोग सूत्रों के मुताबिक हावड़ा में अति संवेदनशील बूथों की संख्या करीब 1,071 है, जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या 822 है. यहां सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल की 50 कंपनियां व राज्य सशस्त्र पुलिस के 10 हजार जवान मुस्तैद रहेंगे.

उत्तर 24 परगना जिला में अति संवेदनशील बूथों की संख्या है 1,326 है, जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या 1,651 है. यहां सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल की करीब 75 कंपनियां व राज्य सशस्त्र पुलिस के 15,000 जवानों की तैनाती रहेगी.

दक्षिण 24 परगना जिला के कुल बूथों का करीब 15 प्रतिशत भाग अति संवेदनशील बताया गया है. शेष बूथों को संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है. यहां केंद्रीय बल की करीब 110 कंपनियां मुस्तैद रहेंगी, साथ ही राज्य सशस्त्र पुलिस के लगभग 14 हजार जवान विभिन्न बूथों पर तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version