अस्मत बचाने को ट्रेन से कूदी युवती
हावड़ा: अस्मत बचाने के लिए रविवार को एक युवती ने बाली और बेलूड़ स्टेशनों के बीच डाउन दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस से छलांग लगा दी. ट्रेन के महिला डिब्बे में एक युवक उससे छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा था. युवती को जख्मी हालत में कोलकाता स्थित वेलव्यू क्लिनिक में भरती कराया गया. राज्य सरकार इलाज का […]
हावड़ा: अस्मत बचाने के लिए रविवार को एक युवती ने बाली और बेलूड़ स्टेशनों के बीच डाउन दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस से छलांग लगा दी. ट्रेन के महिला डिब्बे में एक युवक उससे छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा था. युवती को जख्मी हालत में कोलकाता स्थित वेलव्यू क्लिनिक में भरती कराया गया. राज्य सरकार इलाज का खर्च उठायेगी.
पीड़िता आसनसोल की रहने वाली है. वह कोलकाता में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में काम करती है. उसके परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. इस मामले में बेलूड़ जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.सीमा को डिब्बे में अकेली देख बंडेल स्टेशन पर युवक ने छेड़खानी की.