ममता बनर्जी ने जेयू के कुलपति को इस्तीफा देने का दिया निर्देश, कुलपति पद छोडने को तैयार
कोलकाता : यादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों की मांग के आगे आखिरकार राज्य सरकार को झुकना ही पड़ा. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती को अपने पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद कुलपति अभिजीत […]
कोलकाता : यादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों की मांग के आगे आखिरकार राज्य सरकार को झुकना ही पड़ा. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती को अपने पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती ने पद छोडने पर सहमति जतायी.
शिक्षा मंत्री से बात करने के बाद मुख्यमंत्री स्वयं शाम 6.10 मिनट पर यूनिवर्सिटी पहुंची. मुख्यमंत्री के सामने भी छात्रों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति को हटाने की मांग की और उनके सामने भी नारे लगाने शुरू कर दिये. इसके बाद मुख्यमंत्री यूनिवर्सिटी के अंदर ही शिक्षा मंत्री व अन्य प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक की.
प्रबंधन अधिकारियों ने बैठक के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि यहां स्थिति बिल्कुल सही नहीं है. अगर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो परिस्थिति और भी बदल सकती है. क्योंकि पिछले छह दिनों से अनशन पर रहने के कारण कई छात्रों की शारीरिक स्थिति काफी खराब हो गयी है. अब छात्रों के अभिभावकों ने भी यहां अनशन शुरू कर दिया है. परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने छात्रों की मांगों के सामने झुकना अच्छा समझा. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने छात्रों की मांग को स्वीकारते हुए जेयू के कुलपति को अपने पद से इस्तीफा देने का निर्देश दे दिया है.
गौरतलब है कि यादवपुर यूनिवर्सिटी में सितंबर 2014 से ही विवाद चल रहा है. सितंबर महीने में यूनिवर्सिटी में एक छात्र के साथ अश्लील हरकत हुई, लेकिन यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इस मामले की अनदेखी करते हुए काफी समय बाद इस पर कार्रवाई शुरू की थी.
छात्रों ने जब छात्र को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था तो उस समय रात के अंधेरे में पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज भी कराया गया था. तब से छात्रों ने कुलपति को हटाने की मांग शुरू कर दी थी. अक्तूबर महीने से यूनिवर्सिटी में गतिरोध जारी था, जो आज मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद खत्म हुआ.