माकपा की महिला कार्यकर्ताओं पर बंगाल के मंत्री ने दिया विवादास्पद बयान,वृंदा करात ने जतायी आपत्ति
बर्द्धवान : पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन विकास मंत्री स्वप्न देबनाथ ने एक विवादास्पद बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है. देबनाथ ने माकपा की महिला कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगाया है कि वे अपने खुद अपने कपड़े फाड़ लेती हैं और उसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं. देबनाथ […]
बर्द्धवान : पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन विकास मंत्री स्वप्न देबनाथ ने एक विवादास्पद बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है. देबनाथ ने माकपा की महिला कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगाया है कि वे अपने खुद अपने कपड़े फाड़ लेती हैं और उसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं.
देबनाथ ने यह विवादास्पद बयान कल बर्द्धवान में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान दिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों माकपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की घटना घटी थी, जिसके बाद माकपा की महिला कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
मंत्री देबनाथ के इस बयान पर माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने आपत्ति जतायी है और इसे महिला कार्यकर्ताओं का अपमान बताया है.उन्होंने कहा कि अगर एक मंत्री प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी करेगा,देश में महिलाएं किस कदर सुरक्षित रहेंगी.