उद्योगपतियों से मुंबई में मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए एक अगस्त को मुंबई में बैंकरों व उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करेंगी और उनके साथ बैठक में कुछ उपायों की घोषणा करेंगी. राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज यहां कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुंबई के वल्र्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 7:55 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए एक अगस्त को मुंबई में बैंकरों व उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करेंगी और उनके साथ बैठक में कुछ उपायों की घोषणा करेंगी.

राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज यहां कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुंबई के वल्र्ड ट्रेड सेंटर में एक अगस्त को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय स्तर की औद्योगिक बैठक में मुख्यमंत्री कुछ उपायों की घोषणा करेंगी.’’ उन्होंने कहा कि करीब 65 उद्योगपति और 25 बैंकर बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में आईटीसी चेयरमैन वाई.सी. देवेश्वर, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, अंबुजा रीयल्टी के चेयरमैन हर्ष न्योटिया, पैटन ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजय बुधिया और एपीजे ग्रुप के वाइस चेयरमैन करण पाल हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version