बंगाल में ममता को लगा झटका, तृणमूल के मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर भाजपा में हुए शामिल
।।अजय विद्यार्थी।। कोलकाता : ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में विस्थापित व पुनर्वास मामलों के मंत्री व मतुआ संप्रदाय के नेता मंजुल कृष्ण ठाकुर गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गये. उनके साथ उनके पुत्र सुब्रत ठाकुर भी भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर […]
।।अजय विद्यार्थी।।
कोलकाता : ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में विस्थापित व पुनर्वास मामलों के मंत्री व मतुआ संप्रदाय के नेता मंजुल कृष्ण ठाकुर गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गये. उनके साथ उनके पुत्र सुब्रत ठाकुर भी भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने श्री ठाकुर को अपने पास बैठाकर यह घोषणा की. श्री सिन्हा ने कहा कि इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के पतन का दौर भी शुरू हो गया है.
भाजपा में शामिल होने के बाद श्री ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आम लोग अब तृणमूल कांग्रेस को पसंद नहीं करते हैं. तृणमूल कांग्रेस ने मतुआ संप्रदाय के लिए कई वादे किये थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस में अच्छे लोग नहीं रह सकते हैं.
वहां अपनी बात नहीं रखी जा सकती है. पार्टी में विरोधाभास के कारण कोई काम नहीं कर पाता है. अपने भाई दिवंगत कपिलकृष्ण ठाकुर के संबंध में टिप्पणी करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि उन्हें तृणमूल जबदस्ती राजनीति में लायी थी. उनकी मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी. इसकी मृत्यु की सीबीआइ जांच होनी चाहिए.