10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के लिए सरकार ने रखी शर्त

कोलकाता: नंदीग्राम गोलीकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार पर असहयोगिता का आरोप लगाया.उनके मुताबिक सीबीआइ ने इस मामले की जांच के लिए पांच आइपीएस अधिकारियों से पूछताछ के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया. […]

कोलकाता: नंदीग्राम गोलीकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार पर असहयोगिता का आरोप लगाया.उनके मुताबिक सीबीआइ ने इस मामले की जांच के लिए पांच आइपीएस अधिकारियों से पूछताछ के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया. सरकार ने अनुमति देने से पहले कई शर्ते रखी हैं, जिसे स्वीकार करना संभव नहीं है.

सीबीआइ
पक्ष के वकील ने बताया कि राज्य सरकार पूरे मामले की जांच करने की बजाय किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ जांच करने का प्रस्ताव दे रही है. नंदीग्राम गोलीकांड में किसी एक व्यक्ति की भूमिका नहीं थी और किसी भी घटना में किसी एक व्यक्ति के खिलाफ जांच नहीं की जा सकती. मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जरूरी होती है, तभी घटना के बारे में पूर्ण जानकारी मिल पाती है. उन्होंने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को असंवैधानिक करार दिया. हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाइकोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया. मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी.

गौरतलब है कि नंदीग्राम गोलीकांड के दिन दो आइपीएस अधिकारी सत्यजीत बंद्योपाध्याय देवाशीष बोराल नंदीग्राम के थाना प्रभारी शेखर राय घटनास्थल पर मौजूद थे, इसलिए सीबीआइ इन अधिकारियों से मामले में पूछताछ करना चाहती है. इसके अलावा सीबीआइ ने इस मामले में तीन अन्य आइपीएस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच करने की मांग की है. इनमें तत्कालीन राज्य के आइजी (पश्चिम रेंज) अरुण कुमार, डीआइजी (मेदिनीपुर रेंज) एनआर बाबू, पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक जी श्रीनिवासन का नाम शामिल है. इसके अलावा पूर्व मेदिनीपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी अनूप अग्रवाल पांच अन्य अधिकारियों को जुर्माना देने का प्रस्ताव दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें