कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज राज्य सरकार से सलाह मशविरा किये बगैर पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख राहुल सिन्हा को सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराने के केंद्र के फैसले की निंदा की और इसे ‘केंद्र की शक्ति के दुरुपयोग का एक और उदाहरण’ बताया.
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को सुरक्षा देने पर केंद्र की निंदा की
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज राज्य सरकार से सलाह मशविरा किये बगैर पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख राहुल सिन्हा को सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराने के केंद्र के फैसले की निंदा की और इसे ‘केंद्र की शक्ति के दुरुपयोग का एक और उदाहरण’ बताया. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन […]
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा, ‘‘बंगाल में भाजपा प्रमुख को सीआरपीएफ सुरक्षा देना केंद्रीय शक्ति के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है. यह सब राज्य सरकार से सलाह मशविरा किये बगैर किया गया. यह संघीय ढांचे को कुचलने जैसा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी क्रियाकलाप पूरी तरह राजनीतिक उददेश्य और नकारात्मक विध्वंसकारी रवैया है. केंद्र की तानाशाही चल रही है.’’ सीआरपीएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सिन्हा को खतरे संबंधी रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय के निर्देशों पर उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराई गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement