ममता बनर्जी की बढ़ी चुनौती, चार मंत्री व दिनेश त्रिवेदी हो सकते हैं भाजपा में शामिल
कोलकाता/वर्धवान : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है. सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार के चार मंत्री भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उधर, पूर्व रेलमंत्री और पार्टी में हाशिये पर आ चुके दिनेश त्रिवेदी के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं. उल्लेखनीय है कि […]
कोलकाता/वर्धवान : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है. सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार के चार मंत्री भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उधर, पूर्व रेलमंत्री और पार्टी में हाशिये पर आ चुके दिनेश त्रिवेदी के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में तृणमूल सरकार के एक मंत्री भाजपा में शामिल हुए.
उधर, बर्धवान में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस गंगासागर में डूब जायेगी. उन्होंने कहा कि चिटफंड घोटाले से दागदार हुई अपनी पार्टी के नेताओं को बचाने की ममता बनर्जी कोशिश कर रही हैं. वोटब् बैंक की राजनीति के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्धवान विस्फोट की उपयुक्त ढंग से जांच करायी और एनआइए जांच का उन्होंने विरोध किया.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के स्थान पर वोट बैंक की राजनीति को प्राथमिकता दी. उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले ही बंगाल सरकार के मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर भाजपा में शामिल हो गये थे.