कोलकाता : सीबीआई अधिकारियों ने आज पश्चिम बंगाल के मंत्री मदन मित्रा से अलीपुर सुधारगृह में पूछताछ की जहां उन्हें सारधा घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार करने के बाद रखा गया है. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि मित्रा को जब अदालत में पेश किया गया था तो अदालत की मंजूरी लेकर उनसे पूछताछ की गयी.
सीबीआई के वकील ने अदालत में कहा कि जांच में कसावट लाने के लिए मित्रा से पूछताछ जरुरी है. अदालत ने सीबीआई को बचाव पक्ष के वकील की मौजूदगी में न्यायिक पूछताछ की इजाजत दी थी. आरोपी की तरफ से पक्ष रख रहे वकीलों ने इसका अनुरोध किया था. सीबीआई ने मित्रा को सारदा घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के चलते पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.