बेटियों के सम्मान से घटेंगे महिलाओं के खिलाफ अपराध
कोलकाता : लड़कों को छोटी उम्र में मांओं , बहनों , बेटियों का सम्मान करने की शिक्षा देने से विश्वभर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है.यह बात एसोसिएटेड कंटरी वुमन ऑफ वर्ल्ड (एसीडब्ल्यूडब्ल्यू) की अध्यक्ष रुथ शैंक्स ने कही. उन्होंने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध सिर्फ […]
कोलकाता : लड़कों को छोटी उम्र में मांओं , बहनों , बेटियों का सम्मान करने की शिक्षा देने से विश्वभर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है.यह बात एसोसिएटेड कंटरी वुमन ऑफ वर्ल्ड (एसीडब्ल्यूडब्ल्यू) की अध्यक्ष रुथ शैंक्स ने कही.
उन्होंने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध सिर्फ भारत में ही नहीं बढ़ रहे हैं. हम अभी भारत के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध विश्वभर में बढ़े हैं. मैं ऑस्ट्रेलिया में रहती हूं और आंकड़ों के अनुसार वहां महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी ज्यादा हैं तथा दुर्भाग्य से हर रोज बढ़ रहे हैं.
शैंक्सकोलकाता में महिला कल्याण के लिए काम करने वाले सरोज नलिनी दत्त मेमोरियल एसोसिएशन के 90वें समारोह में शामिल होने पहली बार इस शहर में आयीं.
उन्होंने कहा, हमें पुरुषों को शिक्षित करने की आवश्यकता है. मेरा मानना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने का यह एकमात्र रास्ता है. लेकिन मुझे लगता है कि हमें स्कूलों में छोटे लड़कों से शुरुआत करने की आवश्यकता है. शैंक्स ने जोर देकर कहा, यदि कोई लड़का ऐसी स्थिति में रह रहा है जहां महिलाओं के खिलाफ गलत हो रहा है तो वह वही चीज सीखेगा.