बागडोगरा : रात्रि उड़ान सेवा में दिलचस्पी नहीं

कोलकाता: भारतीय वायुसेना द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एआइआइ) को बागडोगरा हवाई अड्डे के रनवे को रात 10 बजे तक नाइट लैंडिंग के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत मिले एक महीने से ज्यादा हो गया है, पर दिन के समय बागडोगरा से ऑपरेट करनेवाली एक भी एयरलाइंस कंपनी ने इसके प्रति कोई रुचि नहीं दिखायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 6:50 AM

कोलकाता: भारतीय वायुसेना द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एआइआइ) को बागडोगरा हवाई अड्डे के रनवे को रात 10 बजे तक नाइट लैंडिंग के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत मिले एक महीने से ज्यादा हो गया है, पर दिन के समय बागडोगरा से ऑपरेट करनेवाली एक भी एयरलाइंस कंपनी ने इसके प्रति कोई रुचि नहीं दिखायी है.

बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर को नाइट फ्लाइट के संबंध में एक जुलाई को निर्देश मिला था. सिक्किम सरकार के पर्यटन सलाहकार राजू बसु ने बताया कि बागडोगरा एयरपोर्ट सिक्किम, उत्तर बंगाल, निचले असम, दक्षिण भूटान, पूर्वी नेपाल व पूर्वी बिहार के यात्रियों की जरूरत को पूरा करता है. यहां से सूर्य डूबने के बाद भी उड़ान की काफी मांग है. रात के वक्त बागडोगरा से उड़ान शुरू करने के प्रति एक भी एयरलाइंस कंपनी द्वारा इच्छा प्रकट नहीं किये जाने के बाद नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी व हेल्प टूरिज्म टूर ऑपरेटर संस्था ने रात के वक्त बागडोगरा से उड़ान की मांग को जानने के लिए सर्वे शुरू किया गया है.

श्री बसु ने बताया कि इस सर्वे में व्यवसाय समुदाय और यात्र व पर्यटन से जुड़े लोगों की राय ली जायेगी. अगस्त के मध्य तक इस सर्वे के पूरा होने की संभावना है. श्री बसु को उम्मीद है कि उसके बाद स्थिति साफ हो जायेगी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इस एयरपोर्ट से आठ लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया था. यात्रियों की संख्या में प्रत्येक वर्ष वृद्धि हो रही है. एयरपोर्ट में पांच पार्किग जगह उपलब्ध हैं, जहां एक समय में पांच विमान पार्क किये जा सकते हैं.

बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर केके भौमिक का दावा है कि हमारे पास सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. श्री भौमिक को उम्मीद है कि ठंड के समय पर्यटन का सबसे उत्तम समय होने के कारण उस मौसम में बागडोगरा से रात के वक्त उड़ान शुरू होने की संभावना है. इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर ने एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. बैठक में उन्होंने बताया कि अब एयरपोर्ट कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन के लिए रात 10 बजे तक उपलब्ध है. पहले बागडोगरा एयरपोर्ट का रनवे शाम छह बजे तक ही उपलब्ध था.

Next Article

Exit mobile version