महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, किसी महिला पर इस तरह का अत्याचार कभी नहीं देखा
परुई (पश्चिम बंगाल) : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा एक महिला पर किये गए कथित क्रूर अत्याचार की निंदा करते हुए आज कहा कि उन्होंने किसी भी महिला पर इस तरह का अत्याचार नहीं देखा. ललिता कुमारमंगलम ने एक सवाल के उत्तर में […]
परुई (पश्चिम बंगाल) : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा एक महिला पर किये गए कथित क्रूर अत्याचार की निंदा करते हुए आज कहा कि उन्होंने किसी भी महिला पर इस तरह का अत्याचार नहीं देखा.
ललिता कुमारमंगलम ने एक सवाल के उत्तर में कहा, मैंने महिला पर इस तरह का अत्याचार न तो कभी देखा और न ही सुना है.पुलिस ने महिला को गत 17 जनवरी को प्रताड़ित किया था. उसके एक रिश्तेदार को पकड़ने में विफल रहने पर पुलिस ने यह कहर ढाया था. महिला का रिश्तेदार भाजपा का कार्यकर्ता है.
उन्होंने कहा, हमने उसका बयान ले लिया है. महिला पर इस तरह का अत्याचार नहीं होना चाहिए. चाहे जो भी राजनीति हो, पुलिस और प्रशासन को ऐसी प्रताड़ना से बचना चाहिए. ललिता ने आयोग की टीम के साथ आज परुई गांव का दौरा किया और उस महिला से बात की जिसे पुलिस अधिकारियों ने प्रताड़ित किया था.