कैनिंग (पश्चिम बंगाल) : गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करने पर सरकारी सहायता प्राप्त एक विद्यालय के प्रधानाचार्य की विद्यालय के सचिव एवं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता के साथियों ने कथित रूप से पिटाई कर दी. पुलिस ने बताया कि स्कूल के सचिव सुभ्रांशु कायल और सात अन्य के खिलाफ काकद्वीप थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्होंने कथित रूप से प्रधानाचार्य गौतम मंडल की पिटाई की थी क्योंकि उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार के दौरान शिक्षकों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. आरोप है कि मंडल ने शिब कालीनगर इशान मेमोरियल हाईस्कूल में 26 जनवरी को तिरंगा फहराने के बाद राज्य सरकार की आलोचना की थी.
पुलिस के अनुसार मंडल को काकद्वीप अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन पर 26 जनवरी को कार्यक्रम के समापन के बाद लाठी एवं डंडों से हमला किया गया. मंडल ने कहा, ‘मैंने छात्रों एवं अन्य से कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड गयी है. मैंने उनसे अपने हाथों में कानून नहीं लेने का अनुरोध किया.’ कायल ने कहा कि मंडल पर हमले के पीछे वह या उनके साथी नहीं हैं.