नतीजे के बाद झड़प में एक की मौत, तोड़फोड़
कोलकाता: मालदा व हुगली जिलों में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच झड़प में एक माकपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि नौ अन्य घायल हो गये. मालदा में हरिश्चंद्रपुर इलाके के कुआडोल गांव में सोमवार रात माकपा व तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. राज्य में ग्राम […]
कोलकाता: मालदा व हुगली जिलों में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच झड़प में एक माकपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि नौ अन्य घायल हो गये. मालदा में हरिश्चंद्रपुर इलाके के कुआडोल गांव में सोमवार रात माकपा व तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव में जीत को लेकर तृणमूल ने रैली निकाली थी. इस पर माकपा कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए उसका विरोध किया कि राज्य चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा रखी है. उसके बाद दोनों गुटों में झड़प शुरू हो गयी. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तीन माकपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा. उनमें से एक के सिर में गहरी चोट लगी और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. गांव में माकपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
उधर, हुगली जिले में पोल्बा के अलीनगर में सोमवार रात जिला परिषद प्रत्याशी सहित सात माकपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा गया. पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी व धन लूट लिया गया. जिले में तृणमूल की अच्छी पकड़ है. माकपा ने तृणमूल पर पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ करने और 30 हजर रुपये लूट लेने का आरोप लगाया. दो घायल माकपा सदस्यों की हालत गंभीर है. मालदा में कालीचक के शाहबाजपुर गांव में 40 वर्षीय एक कांग्रेस कार्यकर्ता का क्षत-विक्षत शव मिला है.
उत्तर 24 परगना में भी हिंसा
जिले के पलतापाड़ा में कांग्रेस व श्यामनगर में माकपा के कार्यालयों पर हमला करने का आरोप तृणमूल समर्थित अपराधियों पर लगाया गया है. सोमवार रात मतगणना के बाद पलतापाड़ा में कल्याणी हाइवे पर कांग्रेस के कार्यालय का ताला तोड़ कर अंदर तोड़फोड़ की गयी. बाद वहां आग लगा दी गयी. इस घटना से इलाके में तनाव है. जगदल थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उत्तर 24 परगना जिला कांग्रेस के सचिव निताई मंडल ने घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है. कांग्रेस नेता शमिक चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि चुनाव के बाद से ही उनके प्रत्याशियों पर हमले हो रहे हैं.
दूसरी ओर, श्यामनगर काउगाछी इलाके में माकपा के एक कार्यालय में सोमवार रात तोड़फोड़ की गयी. चुनाव से पहले माकपा कार्यकर्ता अजीत धारा और अतुल कीर्तानिया को काफी पीटा गया था. सोमवार को माकपा कार्यकर्ता दिलीप राय के घर में तोड़फोड़ की गयी. अपराधियों ने उसकी पत्नी को भी पीटा किया. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने घटना में उसके किसी समर्थक के शामिल होने से इनकार किया है.