महिला के बैंक खाते से उड़ाये 3.5 लाख, एक गिरफ्तार

केवाइसी अपटेड कराने के नाम पर लगाया चूना

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:17 AM

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक महिला के खाते से 3,52,800 रुपये की अवैध निकासी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम सौमेन श्रीमनी है. उसे हावड़ा से दबोचा गया. जानकारी के अनुसार, सॉल्टलेक के देशबंधु नगर निवासी सुप्रभा दे नामक महिला ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए केवाइसी ऑनलाइन अपडेट करने को कहा. इसके लिए एक लिंक भेजा गया. उस पर क्लिक करने के बाद उसके दो बैंक अकाउंट से कुल 3,52,800 रुपये गायब हो गये. उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर हुए थे, उसके जरिये जालसाज का पता लगाना शुरू किया. इसके बाद ही हावड़ा से सौमेन को पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि उसके पास से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version