Loading election data...

बांकुड़ा व विष्णुपुर सीट के 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 30 लाख मतदाता

चुनाव करने के लिए पेयजल की व्यवस्था से लेकर टिफिन एवं खाने की व्यवस्था भी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:52 PM

बांकुड़ा. जिले के बांकुड़ा लोकसभा केंद्र एवं विष्णुपुर लोकसभा केंद्र से 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 30 लाख 12 हजार 177 मतदाता करेंगे. जिले के विभिन्न डीसीआरसी केंद्रों से चुनाव कर्मी अपने अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गये.

मतदान के एक दिन पहले डीसीआरसी केद्रों में उत्सव जैसा माहौल देखा गया. बांकुड़ा विश्वविद्यालय, मेजिया हाइस्कूल, खातरा आदिवासी महाविद्यालय समेत विष्णुपुर के जी इंजीनियरिंग कॉलेज,सोनामुखी कॉलेज, ओंदा हाइस्कूल, बरजोड़ा हाइस्कूल, कोतुलपुर हाइस्कूल एवं इंडास हाइस्कूल से चुनाव कर्मी अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुए. मौके पर चुनाव कर्मियों में प्रसेनजीत कुंडू का कहना था कि चुनाव की अच्छी व्यवस्था की गयी है. गर्मी है लेकिन कोई समस्या नहीं होगी. वहीं महिला चुनाव कर्मी नवनीता मंडल का कहना था कि वह पहली बार ड्यूटी पर आई हैं. उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. सोचा था कष्टदायक होगा, लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए कोई कष्ट नहीं लग रहा है.

वहीं डीसीआरसी केंद्र का जायजा लेने बांकुड़ा डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी सियाद एन पहुंचे. मौके पर उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से ही डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू हो चुका है.

चुनाव करने के लिए पेयजल की व्यवस्था से लेकर टिफिन एवं खाने की व्यवस्था भी की गयी है. इसके अलावा हेल्थ किट अलग से दिया जा रहा है. वहीं हाथियों के उत्पात वाले इलाके के संपर्क में उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी हाथी नहीं है. डीएफओ को अवगत कराया गया है. वे मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए केंद्रीय बल एवं पुलिस फोर्स की टीम द्वारा गश्त लगायी जा रही है.

बांकुड़ा जिले में महिला संचालित 47 पोलिंग स्टेशन

बांकुड़ा. शनिवार को छठे चरण के चुनाव के लिए जिले में पोलिंग स्टेशनों के सामने मतदाताओं की कतार लग जायेगी. इस बार आकर्षण का केंद्र बिंदु महिलाओं द्वारा संचालित पोलिंग स्टेशन होंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक बांकुड़ा लोकसभा और बिष्णुपुर लोकसभा के लिए 47 पोलिंग स्टेशन महिलाओं द्वारा संचालित होंगे. जिनमें बांकुड़ा लोकसभा केंद्र के अंतर्गत 28 तथा विष्णुपुर के अंतर्गत 19 पोलिंग स्टेशन हैं. जिनमें जिले के रायपुर व सोनामुखी ब्लॉक में तीन-तीन तथा बाकी सभी ब्लाक में महिला संचालित दो-दो पोलिंग स्टेशन होंगे. बांकुड़ा शहर में बांकुड़ा जिला शारदामनी महिला महाविद्यापीठ में दो केंद्र बनाये गये हैं. वहीं जिले में चार पीडब्ल्यूडी बूथ बनाये गये हैं जो कि जिले के खातड़ा, ओंदा, कोतुलपुर व बांकुड़ा ब्लाक एक में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version