कोलकाता: भाजपा के खिलाफ हल्ला बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाने जैसे चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने में ‘‘विफल’’ रहने को लेकर पार्टी संसद के बजट सत्र के दौरान मोदी सरकार से जवाब मांगेगी. पार्टी ने कहा कि वह करोडों रुपये के चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस नेताओं से सीबीआई द्वारा पूछताछ करने को लेकर सरकार से राजनीतिक रुप से लडेगी.
Advertisement
मोदी सरकार के खिलाफ तृणमूल का हल्ला बोल, संसद में घेरने की तैयारी
कोलकाता: भाजपा के खिलाफ हल्ला बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाने जैसे चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने में ‘‘विफल’’ रहने को लेकर पार्टी संसद के बजट सत्र के दौरान मोदी सरकार से जवाब मांगेगी. पार्टी ने कहा कि वह करोडों रुपये के चिटफंड […]
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने बजट सत्र के लिए पार्टी की रणनीति बनाने के मकसद से हुई दो घंटे की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हम चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने में सरकार की विफलता को लेकर बजट सत्र में मोदी सरकार से सवाल पूछेंगे, जिनमें विदेशों में जमा काले धन को वापस लाना और दमनकारी भूमि अध्यादेश शामिल है. ’’ संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरु हो रहा है. बैठक को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी संबोधित किया. ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी चुनाव सुधार के मुद्दे को भी मजबूती के साथ उठाएगी.
तृणमूल कांग्रेस से सीबीआई की पूछताछ पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह सीबीआई है या कुछ और, इससे हम राजनीतिक रुप से लडेंगे.’’ पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा विभिन्न बहानों से तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को गिरफ्तार कर रही है, जिसका राज्यसभा में बहुमत तक नहीं है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर राज्यसभा के सभापित और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी 1994 95 से चुनाव सुधार की मांग कर रही है और वह संसद में मजबूती के साथ अपनी इस मांग को रखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement