उद्योगपतियों के साथ बैठक आज

कोलकाता: राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार देश की आर्थिक नगरी मुंबई का रुख किया है. बुधवार को राज्य के तीन मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई के लिए रवाना हो गयीं. गुरुवार को वह मुंबई स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 7:31 AM

कोलकाता: राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार देश की आर्थिक नगरी मुंबई का रुख किया है. बुधवार को राज्य के तीन मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई के लिए रवाना हो गयीं.

गुरुवार को वह मुंबई स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी. मुंबई रवाना होने से पहले राइटर्स बिल्डिंग में उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वह उद्योगपतियों से मिलने मुंबई जा रही हैं, जहां उनसे पश्चिम बंगाल में निवेश करने का आह्वान करेंगी. मुंबई देश की वित्तीय राजधानी है और इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यहां निवेशकों को आमंत्रित करना है. उन्होंने कहा कि बंगाल में निवेश की संभावनाएं काफी अधिक हैं, इसलिए देश के अन्य शहरों को बंगाल के प्रति आकर्षित करना ही उनका पहला लक्ष्य है. राज्य में स्वास्थ्य, आइटी, निर्माण, उत्पादन, शिक्षा व पर्यटन सहित अन्य कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें निवेश की अपार संभावनाएं हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी, वित्त मंत्री अमित मित्र, आवास व युवा मामलों के मंत्री अरुप विश्वास और मुख्य सचिव संजय मित्र भी मुंबई के लिए रवाना हो गये.

फिल्मी सितारों को भी आमंत्रण
इस बैठक में अंबुजा ग्रुप के चेयरमैन हर्ष नेवटिया, सीइएससी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, पैटन ग्रुप के चेयरमैन संजय बुधिया, एपीजे ग्रुप के अध्यक्ष करण पाल, आइटीसी के चेयरमैन वाइसी देवेश्वर भी हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस बैठक में उद्योगपतियों के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारों को भी आमंत्रित किया है. राज्य सरकार के अनुसार बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, गायक बप्पी लाहिड़ी, अभिजीत, शान व बाबुल सुप्रियो भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version