बर्द्धवान ब्लास्ट : एनआईए ने संदिग्ध मास्टरमाइंड के सहयोगी को गिरफ्तार किया

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) : बर्द्धवान विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध मास्टरमाइंड शेख रहमतुल्ला उर्फ साजिद के एक घनिष्ठ सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उसे आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के लिए मुर्शिदाबाद स्थित एक मदरसे में कथित तौर पर भर्ती शिविर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 12:13 PM

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) : बर्द्धवान विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध मास्टरमाइंड शेख रहमतुल्ला उर्फ साजिद के एक घनिष्ठ सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उसे आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के लिए मुर्शिदाबाद स्थित एक मदरसे में कथित तौर पर भर्ती शिविर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या 17 हो गयी है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीती रात बांग्लादेश की सीमा से लगते मोकिमनगर इलाके से गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान मुफज्जिल हक के रूप में हुई है.

एनआईए ने आरोप लगाया कि हक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक मदरसा चला रहा था जहां जेएमबी के लिए युवाओं को भर्ती किया जाता था. वह एनआईए द्वारा गत नवंबर में गिरफ्तार किये गये साजिद का घनिष्ठ सहयोगी था.

सूत्रों ने बताया कि उसका नाम साजिद से पूछताछ के दौरान सामने नहीं आया था, लेकिन हाल में एनआईए द्वारा पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किये गये चार लोगों ने जांच एजेंसी को हक के खिलाफ कुछ साक्ष्य दिया और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

बर्द्धवान में पिछले साल अक्तूबर में एक मकान में विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोग मारे गये थे. मामले में अंतरराष्ट्रीय संपर्कों का खुलासा शुरू होने के बाद जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस से मामला एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था.जांचकर्ताओं ने पाया है कि मकान में आईईडी बनाये जा रहे थे और इन्हें तस्करी से पड़ोसी बांग्लादेश भेजा जाता था.

एनआईए ने अब तक पाया है कि आतंकी समूह जेएमबी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नादिया, माल्दा, बीरभूम, बर्द्धवान और असम के बरपेटा तथा झारखंड के साहिबंगज और पाकुड़ जैसी विभिन्न जगहों पर अपना नेटवर्क स्थापित कर लिया था.

एजेंसी ने यह भी दावा किया कि जेएमबी ने मुर्शिदाबाद के बेलडंगा और मुकीम नगर, बीरभूम के नानूर और बर्द्धवान जिले के खगरागढ़ तथा सिमुलिया में आतंकी प्रशिक्षण केंद्र और बम बनाने वाली इकाइयां स्थापित कर ली थीं.

Next Article

Exit mobile version