सृंजय बसु ने छोड़ा तृणमूल कांग्रेस का साथ, राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया

-अजय विद्यार्थी- कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व सारधा चिटफंड कांड में आरोपी सृंजय बसु ने तृणमूल राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. संजय बसु ने अपने इस्तीफे की जानकारी मीडिया को एक पत्र लिखकर दी.उल्लेखनीय है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 1:31 PM

-अजय विद्यार्थी-

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व सारधा चिटफंड कांड में आरोपी सृंजय बसु ने तृणमूल राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. संजय बसु ने अपने इस्तीफे की जानकारी मीडिया को एक पत्र लिखकर दी.उल्लेखनीय है कि बुधवार को सारधा चिटफंड कांड में सारधा रियल्टी मामले में तृणमूल सांसद सृंजय बसु को जमानत दी गयी थी. 21 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद से बसु अस्वस्थ हो गये थे.

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एसएसकेएम अस्पताल में भरती थे. देर रात को उन्हें नर्सिंग होम में भरती कराया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार सृंजय बसु बांग्ला अखबार संवाद प्रतिदिन के मालिक थे. उनके पिता टुटु बसु पहले राज्य सभा के सांसद बने थे और राजनीति में कदम रखा था. उनके बाद सृंजय बसु तृणमूल के राज्यसभा सांसद बने, लेकिन बसु की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ उनकी दूरी बढ़ी थी तथा सृंजय बसु के परिवार का मानना था कि तृणमूल कांग्रेस ने उनका साथ नहीं दिया था.

दूसरी ओर, बॉलीवुड अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने गुरुवार को औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गयी. भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल छोड़ने की घोषणा. उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस में सांस नहीं ले पा रही थी. सारधा चिटफंड घोटाले का दाग उन लोगों पर भी लग रहा था. वे लोग अत्याचार का विरोध करना चाहते थे, लेकिन तृणमूल में रह कर यह संभव नहीं था.

Next Article

Exit mobile version