श्रृंजय का पार्टी व रास से इस्तीफा
कोलकाता/बर्दवानः तृणमूल कांग्रेस के सांसद श्रृंजय बोस ने गुरुवार को पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्हें एक दिन पहले ही सारधा घोटाले मामले में सशर्त जमानत पर रिहा किया गया है. पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने श्रृंजय बोस के इस्तीफे की पुष्टि की है. कहा कि यह श्रृंजय की व्यक्तिगत […]
कोलकाता/बर्दवानः तृणमूल कांग्रेस के सांसद श्रृंजय बोस ने गुरुवार को पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्हें एक दिन पहले ही सारधा घोटाले मामले में सशर्त जमानत पर रिहा किया गया है.
पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने श्रृंजय बोस के इस्तीफे की पुष्टि की है. कहा कि यह श्रृंजय की व्यक्तिगत रुचि है. यह उनका विशेषाधिकार है. हम कुछ समय से कहते रहे हैं कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से बोस पर भारी दबाव बनाया गया है.
उन्होंने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. ब्रायन ने कहा कि राज्यसभा में खाली सीट ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस द्वारा भरी जायेगी.