19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए मतंग सिंह

कोलकाता: बीती 31 जनवरी को सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को आज पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अलीपुर अदालत के एसीजेएम (प्रभारी) मणिकुंतल रॉय ने सीबीआई को मतंग सिंह की हिरासत 11 फरवरी तक के लिए सौंप दी. सीबीआई ने सात […]

कोलकाता: बीती 31 जनवरी को सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को आज पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अलीपुर अदालत के एसीजेएम (प्रभारी) मणिकुंतल रॉय ने सीबीआई को मतंग सिंह की हिरासत 11 फरवरी तक के लिए सौंप दी. सीबीआई ने सात दिन की हिरासत की मांग की थी. न्यायाधीश ने बचाव पक्ष के वकील की इस अर्जी को भी मंजूर कर लिया कि हिरासत में मतंग को रखे जाने के दौरान उन्हें एक वकील मुहैया कराया जाए.

आरोपी की तरफ से पेश हुए वकील ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान कहा कि मतंग सिंह ग्रेड-दो लीवर प्रतिरोपण मरीज हैं और इसलिए उनका खास ख्याल रखने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि मतंग सिंह की प्रतिरोधक क्षमता का स्तर भी बहुत कम है और उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाना उनकी जान के लिए घातक साबित हो सकता है.वकील ने कहा कि मतंग सिंह जांच एजेंसी के साथ सहयोग कर रहे हैं और उन्हें 31 जनवरी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वह सीबीआई दफ्तर गए थे.मतंग सिंह ने अदालत को बताया कि इस मामले के जांच अधिकारी दिल्ली में उनके घर और अस्पताल गए थे और वह भी उनके स्वास्थ्य को लेकर सहानुभूति व्यक्त कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें