प्रतिनिधि, आसनसोल
कुल्टी थाना क्षेत्र के सांकतोड़िया नोनिया बस्ती इलाके के निवासी दयाल चौहान से साइबर अपराधियों ने ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 31,17,434 रुपये लूट लिये. 24 अप्रैल 2024 को श्री दयाल अज्ञात व्हाट्सऐप ग्रूप के संपर्क में आये और वहां उन्हें कम समय में अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर साइबर अपराधियों ने अपने झांसे में ले लिया. जिसमें वह आसानी से फंस गये और एक मई से 14 मई के बीच अपने एसबीआइ सांकतोड़िया शाखा के खाते से 31,17,434 रुपये का निवेश किया. जब पैसे निकालने की बारी आयी तब वह समझ गये कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी. उनकी शिकायत के आधार पर कांड संख्या 44/22 में आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी के तहत मामला दर्ज हुआ है.
साइबर ठगी को लेकर पुलिस प्रशासन और वित्तीय संस्थानों द्वारा लोगों को लगातार जागरूक करने के प्रयास के बावजूद भी साइबर अपराध पर अंकुश लगने के बजाय यह बढ़ता ही जा रहा है. साइबर ठगी के जो मामले पुलिस के पास आ रहे हैं उनमें ट्रेडिंग में निवेश के नाम लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिये गये हैं. कम समय में अधिक मुनाफे के लालच में लोग बड़ी आसानी से इनके चंगुल में फंस रहे हैं और अपना सब कुछ गंवा दे रहे हैं.सांकतोड़िया निवासी श्री चौहान ने अपनी शिकायत में बताया कि 24 अप्रैल 2024 को वह अज्ञात व्हाट्सएप ग्रूप (मोबाइल नम्बर-9550722340/ 9629007947) के संपर्क में आये. ग्रूप में उन्हें ट्रेडिंग में निवेश करके कम समय में अधिक मुनाफा कमाने को लेकर प्रोत्साहित किया गया.
वह उनके झांसे में आ गये और एक मई से 14 मई के बीच 31.17 लाख रुपये का निवेश कर दिया. बाद में उन्हें समझ में आया कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है