दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम राजनीति में एक निर्णायक मोड़ : ममता बनर्जी

कोलकाता : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में आम आदमी पार्टी को मिली जबर्दस्त बढ़त के बाद तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज इसे भारत के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एक निर्णायक मोड़ बताया.तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, यह जनता की जीत है और यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:29 AM

कोलकाता : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में आम आदमी पार्टी को मिली जबर्दस्त बढ़त के बाद तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज इसे भारत के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एक निर्णायक मोड़ बताया.तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, यह जनता की जीत है और यह अहंकार और उन लोगों की भारी पराजय है जो राजनीतिक प्रतिशोध कर रहे हैं और लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं.

एक अन्य ट्वीट में ममता ने कहा, दिल्ली का चुनाव मौजूदा राजनीतिक स्थिति में एक निर्णायक मोड़ है और यह जाहिर करता है कि लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कोई जगह नहीं है. देश को इस बदलाव की जरूरत थी. उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं, आप के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी और कहा कि वह बहुत खुश हैं. चुनाव से दो दिन पहले ममता बनर्जी ने देश की व्यापक आवश्यकता और दिल्ली के विकास के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से आम आदमी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version