घातक बम हमले के बाद बांग्लादेश ने लंबी दूरी की रात्रिकालीन बसों पर प्रतिबंध लगाया
ढाका: बांग्लादेश ने राजनीतिक अशांति के दौरान दो पेट्रोल बम हमलों में 16 लोगों के मारे जाने के बाद रात में चलने वाली लंबी दूरी की बसों को बंद रखने का आदेश दिया है. जनवरी में बांग्लादेश में शुरु हुई हिंसा के बाद यह सबसे घातक हमले थे. कनिष्ठ गृह मंत्री असादुज्जमान खान ने बताया […]
ढाका: बांग्लादेश ने राजनीतिक अशांति के दौरान दो पेट्रोल बम हमलों में 16 लोगों के मारे जाने के बाद रात में चलने वाली लंबी दूरी की बसों को बंद रखने का आदेश दिया है.
जनवरी में बांग्लादेश में शुरु हुई हिंसा के बाद यह सबसे घातक हमले थे. कनिष्ठ गृह मंत्री असादुज्जमान खान ने बताया कि ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर रात नौ बजे के बाद बसों को सडकों से दूर रखने को राजी हो गए हैं. हालांकि, अन्य वाहन सडकों पर चलेंगे.