कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में एक बंद फ्लैट से रविवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद किये गये. घटना सोनारपुर के ग्रीन पार्क इलाके की है. रिहायशी इमारत में बंद पड़े फ्लैट के दरवाजे को जब तोड़ा गया, तो अंदर से परिवार के मुखिया राजेश साव, उनकी पत्नी संगीता साव और दो बेटियों गोर्की व ग्रेसी की लाश बरामद हुई. संगीता, गोर्की व ग्रेसी के शव बिस्तर पर पड़े थे, जबकि पेशे से व्यवसायी राजेश की लाश एक फंदे से झूल रही थी.
सूचना पा कर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया है कि किसी कारणवश राजेश ने पहले अपनी पत्नी व दोनों बेटियों को जहर दे कर उनकी जान ले ली और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. घर में काम करने वाली नौकरानी के अनुसार, पिछले कई दिनों से राजेश बेहद खामोश थे. शनिवार सुबह जब वह काम करने पहुंची तो राजेश ने उसे वापस कर दिया.
कर्ज का बोझ था परिवार पर!
जानकारी के अनुसार, सोनारपुर में ही राजेश ने कर्ज ले कर एक घर बनवाया था, पर कर्ज नहीं चुका पाने के कारण बैंक ने उस घर को सील कर दिया. तब से राजेश किराये के फ्लैट में परिवार संग रह रहे थे. बताया जा रहा है कि व्यवसाय भी कोई खास नहीं चल रहा था. काफी कर्ज सिर पर था. स्थानीय लोगों का मानना है कि आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से ही हताशा में राजेश ने परिवार को खत्म करने के बाद खुदकुशी कर ली. चारों लाशों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है.