केजरीवाल से प्रेरित आईआईिटयन कर रहे राजनीति में करियर बनाने पर विचार

कोलकाता: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप नेता अरविन्द केजरीवाल की धमाकेदार जीत आईआईटी खडगपुर के छात्रों को प्रभावित कर रही है और वे करियर के रुप में राजनीति के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं. केजरीवाल ने भी इसी संस्थान से पढाई की है. आईआईटी खडगपुर में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 2:50 PM

कोलकाता: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप नेता अरविन्द केजरीवाल की धमाकेदार जीत आईआईटी खडगपुर के छात्रों को प्रभावित कर रही है और वे करियर के रुप में राजनीति के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं. केजरीवाल ने भी इसी संस्थान से पढाई की है. आईआईटी खडगपुर में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र अटल आशुतोष अग्रवाल ने कहा, आईआईटी से स्नातक करने के बाद मेरे सामने राजनीति भी विकल्पों में से एक है. केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि आईआईटी और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के लोग भी राजनीति में सफल हो सकते हैं.

दिल्ली निवासी अग्रवाल के मन में राजनीति के प्रति तब रुझान पैदा हुआ जब उन्होंने आईआईटी के पूर्व छात्र (केजरीवाल) को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई लडते देखा.

पहले ही आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो चुके अग्रवाल ने कहा, केजरीवाल ने हमारे लिए राजनीति में प्रवेश आसान बना दिया है. उन्होंने हमें एक मार्ग दिखाया है और वह एक प्रेरणा हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन और फोन पर प्रचार अभियान में आप की मदद करने वाले जीओफिजिक्स के द्वितीय वर्ष के छात्र लोकेश देशमुख ने कहा कि शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान से पार्टी में स्वयंसेवी के रुप में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ रही है.

उन्होंने कहा, यह सब केजरीवाल की वजह से है क्योंकि संस्थान परिसर में हर किसी के मन में उनके प्रति खास लगाव है क्योंकि वह हमारे बीच से हैं.

Next Article

Exit mobile version