जीत से उत्साहित TMC बोली, 2016 में यह ‘भाग भाजपा भाग’ होगा

कोलकाता: बनगांव लोकसभा और कृष्णगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा तंज कसने के लिए उसपर पलटवार करते हुए कहा कि 2016 में यह ‘भाग भाजपा भाग’ होगा. पार्टी महासचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘साल 2016 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:41 PM

कोलकाता: बनगांव लोकसभा और कृष्णगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा तंज कसने के लिए उसपर पलटवार करते हुए कहा कि 2016 में यह ‘भाग भाजपा भाग’ होगा.

पार्टी महासचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘साल 2016 में यह ‘भाग भाजपा भाग’ होगा क्योंकि पश्चिम बंगाल की जनता ने प्रतिद्वंद्वी पार्टियों द्वारा तृणमूल के खिलाफ उसे बदनाम करने के लिए चलाए गए अभियान का मुंहतोड जवाब दिया है, जो आज के नतीजे में झलकता है.’’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ यहां 30 नवंबर को एक रैली को संबोधित करते हुए बंगाल मामलों के भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था, ‘‘2014 में यह होगा भाग मदन भाग. 2015 में भाग मुकुल भाग और 2016 में भाग ममता भाग होगा.’’ चटर्जी ने कहा कि नतीजों ने साफ तौर पर दर्शाया है कि लोगों और खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने ममता बनर्जी के लिए जनादेश दिया है, जो गरीबों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए अथक काम कर रही हैं.

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जीत पार्टी को राज्य के विकास के लिए और काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.’’ एकजुट रहने के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि नतीजों ने दर्शाया है कि ममता बनर्जी का न सिर्फ पश्चिम बंगाल में बल्कि देश में भी कोई विकल्प नहीं है.

वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिक आधार पर लोगों में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है.मंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन वे सफल नहीं होंगे.’’ तृणमूल कांग्रेस की ममता ठाकुर ने बनगांव लोकसभा सीट जबकि तृणमूल के ही सत्यजीत विश्वास ने कृष्णगंज विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version