सांसद शुभेंदु अधिकारी के पूर्व पीए की हुई थी हत्या!

कोलकाता: तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी के पूर्व निजी सहायक (पीए) प्रदीप झा (40) की मौत की घटना के दो दिन के बाद उसके परिवार वालों ने हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. प्रदीप की मां जगततारिनी झा ने मंगलवार को हेयर स्ट्रीट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी. उनका कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 6:55 AM

कोलकाता: तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी के पूर्व निजी सहायक (पीए) प्रदीप झा (40) की मौत की घटना के दो दिन के बाद उसके परिवार वालों ने हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. प्रदीप की मां जगततारिनी झा ने मंगलवार को हेयर स्ट्रीट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी. उनका कहना था कि प्रदीप जब घर से निकला था उस समय उसके शरीर में कोई चोट का निशान नहीं था, लेकिन उनके शरीर में चोट के निशान पुलिस को मिले है. प्रदीप के भाई ने संदीप झा ने बताया कि प्रदीप का शव एक होटल के किनारे फुटपाथ पर कैसे पहुंचा इसे लेकर उनके मन में शक व्याप्त है.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदीप की मौत के पीछे अज्ञात लोगों का हाथ है, पुलिस जांच के बाद आरोपियों को सामने लाये और उन्हें कड़ी सजा दे. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पुलिस ने आइपीसी की धारा 302 (हत्या) और 394 अर्थात उनसे लूटपाट के तहत शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है, लेकिन इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

ज्ञात हो कि शनिवार तड़के स्टैंड रोड के निकट एक होटल के पास फुटपाथ पर प्रदीप झा का शव पाया गया था. घटना के समय वह ब्लू जिंस और टी-शर्ट पहने हुए था. उसके पास से मोहन बागान क्लब का एक पहचान पत्र मिला था. जिसके जरिये उसकी शिनाख्त की गयी थी. इसके अलावा उसके जेब से कुछ फोन नंबर भी पुलिस को मिला था, जिसमें उसके साथी पुलक दास को इसकी सूचना दी गयी थी. बाद में पुलक के जरिये प्रदीप का घर बारासात के चरकडांगा में होने की जानकारी मिली थी.

Next Article

Exit mobile version