कुल्टी में स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म

कुल्टी: 11 साल की स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में कुल्टी थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इधर, आसनसोल जिला अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी. पुलिस के मुताबिक, अपर कुल्टी बेहाल की रहने वाली पांचवीं कक्षा कीछात्रामंगलवार को अपराह्न् साढ़े तीन बजे स्कूल में छुट्टी होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 7:52 AM

कुल्टी: 11 साल की स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में कुल्टी थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इधर, आसनसोल जिला अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी. पुलिस के मुताबिक, अपर कुल्टी बेहाल की रहने वाली पांचवीं कक्षा कीछात्रामंगलवार को अपराह्न् साढ़े तीन बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद अकेले घर जा रही थी. आरोप है कि उसी समय अपर कुल्टी निवासी रमेश वाद्यकर (19) उसे बहला-फुसलाकर पुनुड़ी के चट फैक्ट्री की ओर ले गया.

वहां अजय प्रसाद (18) तथा अमित केवड़ा (19) पहुंचे व तीनों ने उसे सुनसान झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे वहां छोड़ कर दुष्कर्मी भाग गये.

पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और पूरी घटना परिजनों को बतायी. पीड़िता को कुल्टी थाने ले जाया गया. बालिका के पिता की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रात में ही तीनों आरोपियों के यहां छापामारी कर उन्हें दबोच लिया. बुधवार की सुबह पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version