अधिक मुनाफा का झांसा देकर ठगे 33 लाख

राजस्थान से दबोचा गया मुख्य आरोपी

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:05 AM

कोलकाता. वाट्सएप पर ऑनलाइन निवेश करने के बदले मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर एक शख्स से 33 लाख रुपये ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने राजस्थान के नागौर जिले से शोभा राम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे वाट्सएप पर इस गिरोह ने ऑनलाइन निवेश करने पर अधिक मुनाफा होने का झांसा दिया था. गिरोह की बातों में आकर पीड़ित ने समय-समय पर कुल 33 लाख रुपये का निवेश दिया. बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ. शिकायत पर लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शोभा राम को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी के बैंक अकाउंट में ठगी के नौ लाख रुपये आये थे. इस बारे में पूछने पर वह कोई सही जानकारी नहीं दे पाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version