सातवां चरण : 967 कंपनी केंद्रीय बल व राज्य पुलिस के 33,292 जवान रहेंगे तैनात
लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में कोलकाता की दो सीटों समेत राज्य की कुल नौ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा
कोलकाता. लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में कोलकाता की दो सीटों समेत राज्य की कुल नौ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इस चरण में 13 हेवीवेट नेताओं की किस्मत दांव पर है. पिछले चरणों की तुलना में इस दौर में सबसे अधिक केंद्रीय बलों को उतारा जायेगा. आयोग सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय बलों की कुल 1020 कंपनी को उतारा जायेगा. इनमें से 967 कंपनी जवान चुनाव ड्यूटी में रहेंगे. शेष बल को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रिजर्व रखा जायेगा. अंतिम चरण में 17,470 बूथों पर वोटिंग होगी. इनमें कोलकाता उत्तर व दक्षिण लोकसभा सीट के कुल 5158 पोलिंग स्टेशन शामिल हैं. आयोग की ओर से बताया गया है कि, मतदान के दिन कोलकाता दक्षिण व उत्तर सीट के लिए कुल 246 कंपनी केंद्रीय बलों को उतारा जायेगा. वहीं, राज्य के 11,312 पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे. डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में 110 कंपनी केंद्रीय बल और 3,925 राज्य पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. सातवें चरण में इन हेवीवेट नेताओं की किस्मत दांव पर : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और वाम कांग्रेस समर्थित इंडिया गठबंधन के कुल 13 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इस चरण में दमदम से तृणमूल के सौगत राय, वाम-कांग्रेस समर्थित सुजन चक्रवर्ती, बारासात से तृणमूल प्रत्याशी डॉ काकोली घोष दस्तीदार, बशीरहाट से तृणमूल के हाजी नजरुल इस्लाम और भाजपा की रेखा पात्रा, डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, जादवपुर से सायनी घोष व माकपा के सृजन भट्टाचार्य आमने-सामने होंगे. इसी तरह कोलकाता दक्षिण से तृणमूल प्रत्याशी माला राय, भाजपा की देबश्री चौधरी व सायरा शाह हलीम और उत्तर कोलकाता से तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय और भाजपा के टिकट पर तापस राय चुनाव लड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है