सारधा की 500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करेगा ईडी
कोलकाता : सारधा पोंजी घोटाले में धन के लेन-देन की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 500 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को कुर्क करेगा. यह जानकारी विभाग के एक अधिकारी ने दी है.अधिकारी ने बताया, हमने कुर्की के लिए संपत्तियों की पहचान कर ली है जो अभी प्रक्रिया में है. इन संपत्तियों का अनुमानित […]
कोलकाता : सारधा पोंजी घोटाले में धन के लेन-देन की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 500 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को कुर्क करेगा. यह जानकारी विभाग के एक अधिकारी ने दी है.अधिकारी ने बताया, हमने कुर्की के लिए संपत्तियों की पहचान कर ली है जो अभी प्रक्रिया में है. इन संपत्तियों का अनुमानित बाजार मूल्य 500 करोड़ रुपये होगा. उन्होंने कहा कि ईडी पहले ही 1050 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को कुर्क कर चुका है और यह कुर्की इसके अतिरिक्त होगी.
ये संपत्तियां सारधा समूह के प्रमुख सुदिप्तो सेन के नाम पर पायी गयी हैं और इसमें माल्दा के बिशनुपुर में भूमि का बड़ा टुकड़ा भी शामिल है.सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये और जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह और चित्रकार शुवोप्रसन्ना के नाम पर पाई गईं संपत्तियों को भी कुर्क किया जायेगा.
अधिकारी ने दावा किया कि यह ईडी की बड़ी उपलब्धि है कि कुर्क होने वाली कुल संपत्ति की कीमत 1500 करोड रुपये से ज्यादा है. अनुमान के मुताबिक, सारधा समूह ने कुल 2500 करोड़ रुपये जमा किये थे जिसमें से 541 करोड़ रुपये जमाकर्ताआंे को वापस कर दिये गये हैं.उन्होंने कहा कि पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत के निर्देश पर कुर्क की गयी संपत्तियों को नीलाम किया जायेगा.गौरतलब है कि सीबीआई भी आपराधिक साजिश के कोण से सारधा घोटाले की जांच कर रही है.