आज से महंगी होगी पावरोटी
कोलकाता: जरूरत की सामग्री की आसमान छूती कीमतों में अब नाम पावरोटी का जुड़ गया है. रविवार से इसकी भी कीमतों में इजाफा हो रहा है. एक पाउंड यानी 400 ग्राम पावरोटी की कीमत में चार रुपये की बढ़ोतरी हो रही है. यानी यह अब 14 रुपये से बढ़ कर 18 रुपये हो जायेगा. 200 […]
कोलकाता: जरूरत की सामग्री की आसमान छूती कीमतों में अब नाम पावरोटी का जुड़ गया है. रविवार से इसकी भी कीमतों में इजाफा हो रहा है. एक पाउंड यानी 400 ग्राम पावरोटी की कीमत में चार रुपये की बढ़ोतरी हो रही है. यानी यह अब 14 रुपये से बढ़ कर 18 रुपये हो जायेगा. 200 ग्राम पावरोटी की कीमत सात रुपये से बढ़कर नौ रुपये और 100 ग्राम की कीमत चार रुपये से बढ़कर पांच रुपये हो जा रही है.
ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ वेस्ट बंगाल बेकर्स एसोसिएशन के सचिव इदरीस अली ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण पावरोटी बनाने के लिए जरूरी सभी सामग्रियों की कीमतों में इजाफा हुआ है. ऐसे में पावरोटी की कीमत बढ़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं था.
न चाहते हुए भी एसोसिएशन को यह कदम उठाना पड़ा. लेकिन एसोसिएशन की यह कोशिश रहेगी कि भविष्य में इसकी कीमत को कम किया जा सके. उल्लेखनीय है कि पावरोटी की कीमत के ऊपर से प्रत्यक्ष तौर पर सरकारी नियंत्रण वर्ष 1985-86 से ही उठ गया था. इधर राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने कहा कि राज्य सरकार को इस संबंध में कुछ नहीं मालूम. सरकार को अंधेरे में रखकर यह किया जा रहा है. सोमवार को वह इस मामले को देखेंगे.