19 व 20 को बस हड़ताल

कोलकाता: बस का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट ने 19 और 20 अगस्त को 48 घंटे की बस हड़ताल की धमकी दी है. ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव साधन दास ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले बस के किराये में वृद्धि हुई है. किराये में वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 7:38 AM

कोलकाता: बस का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट ने 19 और 20 अगस्त को 48 घंटे की बस हड़ताल की धमकी दी है. ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव साधन दास ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले बस के किराये में वृद्धि हुई है. किराये में वृद्धि के बाद नौ बार डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है, लेकिन किराया वृद्धि नहीं की गयी.

बसों को चलाने में बस मालिकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. नुकसान की वजह से विभिन्न रूटों में लगभग 30 फीसदी बसें बंद हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र के साथ भी बातचीत हुई थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से आश्वासन देने के सिवाय कोई कदम नहीं उठाया गया.

उन्होंने बताया कि बस किराया में वृद्धि की बात से ही लोग हल्ला-गुल्ला मचाना शुरू कर देते हैं. इधर, डीजल व बस के उपकरणों की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसी स्थिति में वे लोग घाटे में बस नहीं चला सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वे लोग इस संबंध में राज्य सरकार से बातचीत करेंगे, उन्होंने कहा कि वे लोग राज्य सरकार से बातचीत करने के लिए हर समय तैयार हैं, लेकिन हर बार किराया वृद्धि में राजनीतिक फैसला लिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version