WB Assembly By-Election : विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

WB Assembly By-Election :

By Shinki Singh | July 9, 2024 12:06 PM
an image

WB Assembly By-Election : : पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बागदा विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जायेंगे. चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) में 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तृणमूल कांग्रेस ने मतुआ बहुल बागदा विधानसभा क्षेत्र से मतुआ ठाकुरबाड़ी की सदस्य मधुपर्णा ठाकुर को मैदान में उतारा है. कोलकाता के मानिकतला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने दिवंगत तृणमूल विधायक व मंत्री साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को मैदान में उतारा है. भाजपा ने मानिकतला विधानसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, रायगंज से मानस कुमार घोष, राणाघाट दक्षिण से मनोज कुमार विश्वास और बागदा से बिनय कुमार विश्वास को मैदान में उतारा है. वहीं, रायगंज सीट से कृष्ण कल्याणी तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मुकुट मणि अधिकारी को तृणमूल ने राणाघाट से उम्मीदवार बनाया है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग अलर्ट

बता दें कि इस उप चुनाव में राज्य की चार विधानसभा सीटों में से दो- उत्तर 24 परगना की बागदा और नदिया जिले की राणाघाट दक्षिण में सुरक्षित तरीके से चुनाव कराये जाने के लिए चुनाव आयोग विशेष रूप से नजर रख रहा है. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) के कार्यालय के अनुसार, इन इलाकों में सबसे अधिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती पर जोर दिया जा रहा है. सीइओ कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस बार क्यूआरटी का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा.

ममता बनर्जी ने पर्यटकों को दी सलाह अभी घूमने के लिए न जायें दार्जिलिंग

70 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती

चुनाव वाले दिन मतदान केंद्रों के बाहर व भीतर हिंसा को रोकने के लिए 70 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किये जाने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया है. इससे पहले, 55 कंपनी तैनात किये जाने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया था. पर केंद्रीय पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गयी है. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगंज में 16 कंपनी, राणाघाट में 19, बागदा में 20 और मानिकतला में 15 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल उतारे जायेंगे. वहीं, इस उपचुनाव के लिए चार जनरल ऑब्जर्वर और चार पुलिस ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दिया कड़ा निर्देश, डीवीसी कितना पानी छोड़ेगा, हर रोज देनी होगी रिपोर्ट

मानिकतला विस सीट पर आयोग की विशेष नजर

राज्य में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में चार सीट के लिए वोट डाले जायेंगे. इनमें उत्तर कोलकाता की मानिकतला, उत्तर दिनाजपुर की रायगंज, नदिया जिले की राणाघाट दक्षिण और उत्तर 24 परगना की बागदा विधानसभा सीट शामिल हैं. इस चुनाव में आयोग की नजर विशेष रूप से मानिकतला विधानसभा क्षेत्र पर है. मानिकतला में तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह से चुनाव आयोग भी वाकिफ है. इसलिए मतदान के दिन कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मानिकतला क्षेत्र पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा जायेगी. इस विधानसभा केंद्र में बूथों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानिकतला केंद्र में कुल 15 कंपनियां तैनात की जायेंगी.

शुभेंदु अधिकारी ने की दुर्गापूजा तक राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की अपील

सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर होगी वेब कास्टिंग

चार विधाननसभा क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की 144 टीमें तैनात रहेंगी. वहीं, आयोग सूत्रों के मुताबिक यह पहली बार है कि उपचुनाव में 100 फीसदी वेब कास्टिंग की जा रही है. मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के लिए सोमवार राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) कार्यालय के साथ संबंधित जिलों के डीएम एसपी के साथ बैठक हुई. बैठक में वेब कास्टिंग, इवीएम और केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती और सक्रियता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में 5 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों ने नयी कहानी गढ़ी

Exit mobile version