29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान स्टेशन परिसर से हटायी गयीं 35 अवैध दुकानें

हावड़ा मंडल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व डीसीएम, हावड़ा ने एईएन बर्दवान और एएससी, आरपीएफ, बर्दवान ने किया.

कोलकाता . हावड़ा मंडल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व डीसीएम, हावड़ा ने एईएन बर्दवान और एएससी, आरपीएफ, बर्दवान ने किया. सोमवार को हावड़ा मंडल के वाणिज्यीक, इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर भारी संख्या में आरपीएफ कर्मियों को भी तैनात किया गया था. अभियान के तहत बर्दवान स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म एरिया में बने 35 अवैध दुकानों हटा दिया गया. यह अभियान के तहत स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2/3, 4/5, 6/7 और सर्कुलेशन एरिया से स्टॉल-ट्रॉलियों को हटाया गया. हावड़ा मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर के भीतर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाएये रखने, यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे के बुनियादी ढांचे के उच्चतम मानकों को बनाये रखने के लिए हावड़ा मंडल प्रतिबद्ध है. 35 अवैध अतिक्रमणों के हटाने से न केवल रेलवे परिसर की समग्र सुरक्षा बढ़ी है, बल्कि आसपास के क्षेत्र की सुंदरता में भी वृद्धि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें