रानी सती दादी के मंगल पाठ में 351 महिलाओं ने हिस्सा लिया

मंगलपाठ में अपनी तथा परिवार की मंगलकामना की

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 1:00 AM

रानीगंज. शहर के नेताजी सुभाष बोस रोड स्थित नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में गुरुवार को श्री रानी सती सत्संग समिति एवं श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संयुक्त रूप से श्री रानी सती दादी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया. यहां पर मुंबई से पहुंचीं डिंपल अग्रवाल ने मंगल पाठ किया. इस मौके पर रानीगंज के अलावा आसनसोल, दुर्गापुर, बराकर, मेजिया, बांकुड़ा तथा आसपास के इलाकों की 351 से ज्यादा महिलाओं ने मंगल पाठ में हिस्सा लेकर अपनी तथा परिवार के सदस्यों की मंगल कामना की. इस अवसर पर श्री राणीसती दादी का अति मनमोहक दरबार सजाया गया था. मंगल पाठ के मौके पर श्री रानी सती दादी सत्संग समिति की तरफ से कैलाश कयाल, रामचंद्र मुरारका, विकास सतनालीका, सुरेश कयाल, ललित कयाल, सुभाष केजरीवाल तो वहीं श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से विष्णु सराफ, पवन केजरीवाल, बिमल सराफ, विनोद बंसल, सांवर सिंघानिया, अरुण राजपुरिया, टोनी कयाल, कौशल सिंह व अन्य उपस्थित थे. विकास सतनालीका ने बताया कि तीज के सिंघारा के अवसर पर श्री रानी सती दादी का मंगल पाठ आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम हर साल किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version