15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

71 वर्षीय नन के साथ रेप मामले में भीड़ ने ममता बनर्जी का किया घेराव, आरोपियों की तलाश जारी

रानाघाट :नन रेप मामले को लेकर आज रानाघाट के दौरै पर गयी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सायी भीड ने नदिया में घेराव किया. भीड़ ने मुख्यमंत्री एवं उनकी कार को घेर लिया और नाराबाजी करने लगे. भीड आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ममता बनर्जी भीड के विरोध […]

रानाघाट :नन रेप मामले को लेकर आज रानाघाट के दौरै पर गयी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सायी भीड ने नदिया में घेराव किया. भीड़ ने मुख्यमंत्री एवं उनकी कार को घेर लिया और नाराबाजी करने लगे. भीड आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ममता बनर्जी भीड के विरोध को देखते हुए अपनी कार पर बैठ गयी. फिर किसी तरह उनकी कार को आगे जाने दिया गया.

नदिया जिले की एक उम्रदराज नन के साथ बलात्कार की घटना में संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाश आज भी जारी रही. इस घटना के संदर्भ में कल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. नदिया के पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने कहा था कि जिले भर में सघन तलाश की जा रही है. जिला मजिस्ट्रेट पीबी सालिम ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने आज जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल की सिस्टर सुपीरियर से आज रानाघाट अस्पताल में मुलाकात की और उनकी हालत स्थिर है.

सालिम ने कहा कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षाएं स्कूल में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं.मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी कलोल गोनाई और डीजी जी एन पी रेड्डी ने आज जब स्कूल का दौरा किया, उस समय परीक्षाएं चल रही थीं.
नन के साथ अपनी एकजुटता दर्शाने के लिए रोमन कैथोलिक आर्चडायओसीस ऑफ कैलकटा आज कोलकाता में एक रैली निकालेगा.शनिवार को गंगनापुर में डकैतों ने 71 वर्षीय नन के साथ सामूहिक बलात्कार किया था.इसके बाद इस घटना की सीआईडी जांच के आदेश जारी किये गये.
रानाघाट में कॉन्वेंट की सीसीटीवी फुटेज में चार लोग दिखाई दे रहे हैं, जो कथित तौर पर इस अपराध में शामिल हैं.पुलिस अधीक्षक ने पुख्ता जानकारी उपलब्ध करवाने वाले के लिए एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज रानाघाट का दौरा करेंगी.उन्होंने दोषियों के खिलाफ त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई का वादा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें