नन गैंगरेप मामले की सीबीआई जांच करायेगी सरकार : ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इस बात की घोषणा की कि सरकार रानाघाट नन सामूहिक बलात्कार मामले की जांच सीबीआई से करायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिन पहले पीड़ित नन से मिलने भी गयीं थीं. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 3:03 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इस बात की घोषणा की कि सरकार रानाघाट नन सामूहिक बलात्कार मामले की जांच सीबीआई से करायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिन पहले पीड़ित नन से मिलने भी गयीं थीं. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है. ममताने कहा कि उनकी सरकार इस मामले की जांच में सीबीआई को हर जरूरी सहयोग और मदद उपलब्ध करायेगी.

मुख्यमंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, इस मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए और इस बात पर गौर करते हुए कि घटनास्थल सीमावर्ती क्षेत्र के बहुत समीप है, मैंने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. बनर्जी ने कहा, 14 मार्च 2015 को हुई रानाघाट की घटना बहुत गंभीर मामला है. पुलिस प्रशासन को दोषियों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. वे अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रहे हैं. शनिवार को नदिया जिले के रानाघाट उपमंडल स्थित गंगनापुर के डकैतों ने एक कॉन्वेंट स्कूल की 71 वर्षीय सिस्टर सुपीरियर के साथ कथित तौर पर सामूहिक रूप से बलात्कार किया था. इसके बाद मामले की सीआईडी जांच के आदेश दिये गये थे.इस संबंध में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version