बुजुर्ग नन ने बंगाल छोड़ा, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
राणाघाटः राणाघाट के कांवेन्ट में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 71 वर्षीय नन को आज तड़के अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और वह बंगाल छोड़ते हुए अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गयीं. घटना को छह दिन गुजर चुके हैं और अब तक इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. […]
राणाघाटः राणाघाट के कांवेन्ट में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 71 वर्षीय नन को आज तड़के अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और वह बंगाल छोड़ते हुए अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गयीं. घटना को छह दिन गुजर चुके हैं और अब तक इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
राणाघाट के अनुमंडलीय अस्पताल के अधीक्षक एएन मंडल ने बताया कि नन को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया गया, जहां से वह किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गयीं. हवाई अड्डा यहां से 64 किलोमीटर के फासले पर है.
उन्हें तड़के 2.20 बजे अस्पताल से छुट्टी दी गयी और 25 मिनट बाद ही वह कांवेंट के अधिकारियों के साथ अपना सामान लेकर वहां से रवाना हो गयीं. अस्पताल के एक डाक्टर तापस मलिक और कांवेन्ट के अधिकारी हवाई अड्डे तक बुजुर्ग नन के साथ थे. उन्हें अगले दस दिन की दवा दी गयी है.
श्री मंडल ने बताया कि नन से कहा गया है कि वह जहां भी हों, दस दिन के बाद किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ और मनोरोग विशेषज्ञ की सलाह लें. मंडल ने बताया कि नन के उपचार के लिए अस्पताल द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड ने कल उनकी जांच की और पाया कि वह शारीरिक और मानसिक रुप से पूरी तरह ठीक हैं. इस संबंध में बात करने के लिए कांवेंट के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया.
इस बीच गंगनापुर के कान्वेन्ट आफ जीसस एंड मेरी स्कूल, जहां यह नन सिस्टर सुपीरियर थीं, में कामकाज सामान्य ढंग से चल रहा है.पुलिस का कहना है कि घटना को छह दिन बीत जाने के बावजूद अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल पायी है. हालांकि 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पश्चिम बंगाल सरकार ने 18 मार्च को यह मामला सीबीआइ के हवाले करने का फैसला किया क्योंकि आरोपियों के फरार होने के चलते पीड़िता के लिए न्याय की मांग तेज होती जा रही थी. वैसे जांच एजेंसी ने औपचारिक रुप से मामला अपने हाथ में अभी नहीं लिया है.