बर्धवान विस्फोट : चार बांग्लादेशियों सहित 21 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

कोलकाता : बर्धवान विस्फोट मामले में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार बांग्लादेशियों सहित 21 लोगों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया.सूत्रों ने बताया कि आरोपियों पर आतंकी गतिविधियों, षड्यंत्र रचने, भर्ती, वित्तीय सहायता और आतंकी शिविर चलाने, हथियारों एवं विस्फोटकों की बरामदगी, फर्जीवाड़े, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 3:13 PM

कोलकाता : बर्धवान विस्फोट मामले में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार बांग्लादेशियों सहित 21 लोगों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया.सूत्रों ने बताया कि आरोपियों पर आतंकी गतिविधियों, षड्यंत्र रचने, भर्ती, वित्तीय सहायता और आतंकी शिविर चलाने, हथियारों एवं विस्फोटकों की बरामदगी, फर्जीवाड़े, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित आरोप लगाये गये हैं.

एनआईए इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.मामला पिछले साल दो अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के बर्धवान जिले में एक मकान में हुए विस्फोट से संबंधित है जिसमें दो लोग मारे गये थे.मामले के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े होने के कारण केंद्रीय जांच एजेंसी ने विस्फोट के कुछ दिन बाद राज्य पुलिस से मामला अपने हाथों में ले लिया था.

जांचकर्ताओं ने पाया कि मकान में आईईडी बनाये जा रहे थे और बाद में इन्हें पड़ोसी देश बांग्लादेश भेजा जाता था.एनआईए ने पाया था कि जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) नाम के आतंकी समूह ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नदिया, माल्दा, बीरभूम, बर्धवान और असम के बरपेटा तथा झारखंड के साहिबगंज और पाकुड़ जैसे विभिन्न स्थानों पर अपना नेटवर्क स्थापित कर लिया था.एजेंसी ने यह भी दावा किया था कि जेएमबी के वरिष्ठ सदस्यों ने मुर्शिदाबाद के बेलडंगा और मुकीम नगर, बीरभूम के नानूर तथा बर्धवान जिले के खाग्रागढ़ और सिमुलिया में आतंकी प्रशिक्षण केंद्र और बम बनाने की इकाइयां स्थापित की थीं.

Next Article

Exit mobile version