आधी रात से कट सकता है केबल टीवी कनेक्शन
कोलकाता: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से 23 अगस्त तक महानगर व इसके आस-पास के क्षेत्रों के सभी केबल टीवी ग्राहकों के ग्राहक आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि तय की गयी थी, लेकिन कोलकाता के 30 लाख ग्राहकों में से मात्र 50 फीसदी ग्राहकों ने ही फार्म भरा है. इसलिए ट्राई […]
कोलकाता: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से 23 अगस्त तक महानगर व इसके आस-पास के क्षेत्रों के सभी केबल टीवी ग्राहकों के ग्राहक आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि तय की गयी थी, लेकिन कोलकाता के 30 लाख ग्राहकों में से मात्र 50 फीसदी ग्राहकों ने ही फार्म भरा है. इसलिए ट्राई के निर्देशानुसार महानगर के 50 फीसदी केबल ग्राहकों का कनेक्शन शुक्रवार की मध्य रात्रि से ही कट सकता है.
गौरतलब है कि 26 अगस्त अर्थात सोमवार को ट्राई की 14 सदस्यीय टीम कोलकाता आ रही है और इस संबंध में वह केबल ऑपरेटर व एमएसओ के साथ बैठक भी करेगी, लेकिन केबल टीवी ग्राहकों का कनेक्शन कटेगा या नहीं, इस संबंध में ट्राई ने अब तक कोई निर्देश नहीं दिया है. वहीं, केबल व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि शनिवार व रविवार को वह अधिक से अधिक आवेदन फार्म भरने की कोशिश करेंगे.
जानकारी के अनुसार, मंथन ब्रॉडबैंड सर्विस के यहां 6.5 लाख ग्राहक हैं, इनमें से लगभग 35 फीसदी ग्राहकों ने फार्म भरा है. कंपनी के निदेशक सुदीप घोष ने बताया कि उत्तर व मध्य कोलकाता की अपेक्षा दक्षिण कोलकाता के अधिकतर लोगों ने फार्म जमा किया है. वहीं, सिटी केबल के निदेशक सुरेश सेठिया ने बताया कि उनकी ब्रॉड बैंड के अंतर्गत 11.5 लाख उपभोक्ता हैं, इनमें से लगभग 60 फीसदी उपभोक्ताओं ने आवेदन जमा कर दिया है. वहीं, हैथवे केबल एंड डॉटा कॉम के अधिकारियों ने दावा किया कि शुक्रवार मध्य रात्रि तक वह 80 फीसदी उपभोक्ताओं का आवेदन फार्म जमा कर लेंगे.