नन बलात्कार मामला : गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों का संलिप्त गिरोह से संबंध

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चर्चित नन बलात्‍कार मामले में लुधियाना से गिरफ्तार किए गए चार बांग्लादेशी नागरिकों का बलात्कार में शामिल गिरोह के साथ संबंध होने की जानकारी मिली है. पश्चिम बंगाल के राणाघाट में पिछले महीने एक कान्वेंट की 72 वर्षीय बुजुर्ग नन के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म का मामला सामने आया था. सीआइडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 2:26 PM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चर्चित नन बलात्‍कार मामले में लुधियाना से गिरफ्तार किए गए चार बांग्लादेशी नागरिकों का बलात्कार में शामिल गिरोह के साथ संबंध होने की जानकारी मिली है. पश्चिम बंगाल के राणाघाट में पिछले महीने एक कान्वेंट की 72 वर्षीय बुजुर्ग नन के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म का मामला सामने आया था.
सीआइडी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि ‘चारों को सीआइडी की सूचना के आधार पर एक अप्रैल को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया. वे बांग्लादेशी हैं और उनके पास कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं है.
उनके नन सामूहिक बलात्कार मामले में शामिल गिरोह के साथ संबंध थे. लेकिन इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वे घटना के दिन वहां मौजूद थे.’ सूत्रों ने बताया कि एक सीआइडी टीम को लुधियाना भेजा गया है.
सीआइडी ने पूर्व में दो बांग्लादेशी नागरिकों मोहम्मद सलीम शेख उर्फ सलीम और गोपाल सरकार को क्रमश: मुंबई तथा हावडा से गिरफ्तार किया था.
हमलावरों को शरण देने वाले गोपाल सरकार की पत्नी ने सातों आरोपियों को उनके फोटोग्राफ के आधार पर पहचान लिया था.
ये फोटोग्राफ कान्वेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से लिए गए थे. सीआईडी ने बताया था ‘ये लोग कुछ दिन सरकार के घर पर रुके थे और इसीलिए उसकी पत्नी उन्हें जानती थी. उसने स्कूल में सीसीटीवी रिकार्डिंग में दर्ज अपराधियों की फोटोग्राफ से सातों को पहचाना.’

Next Article

Exit mobile version