बर्द्धमान : पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान जिले के पानागढ में आज एक बस के पलट जाने से सात यात्रियों की मौत हो गयी और 45 अन्य घायल हो गये.
पुलिस अधीक्षक सैयद मोहम्मद एच मिर्जा ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चार अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया.नतूनहाट(कटवा के निकट) और बेनाचिटी (दुर्गापुर) मार्ग पर यह हादसा तब हुआ जब पानागढ में ढोरोला मोड़ के निकट चालक ने बस से संतुलन खो दिया.
उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को मांकड ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां से 45 यात्रियों को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया.