पश्चिम बंगाल: बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बर्धमान टाउन के पास बर्धमान कोटवा रोड पर बस पलटने से उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गयी. बस में करीब 70 लोग सवार थे. मृतकों में 2 बच्‍चे भी बताए जा रहे हैं. इस दुर्घटना में 2 बच्‍चों सहीत 11 लोगों की मौत हो गयी. आज हुए इस सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 2:28 PM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बर्धमान टाउन के पास बर्धमान कोटवा रोड पर बस पलटने से उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गयी. बस में करीब 70 लोग सवार थे. मृतकों में 2 बच्‍चे भी बताए जा रहे हैं.
इस दुर्घटना में 2 बच्‍चों सहीत 11 लोगों की मौत हो गयी. आज हुए इस सड़क हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें भी आयीं हैं.घटना देवानदिघी क्षेत्र की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस दुर्घटना बर्धमान शहर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई.
घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकाइलाज चल रहा है. फिलहालघायलों की सही संख्‍या का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक खुदकुरी गांव के लोग 3बसों पर सवार होकर नाडिया जिले के मायापुर गांव की ओर जा रहे थे. तभी बसों के एक दूसरे से ओवरटेक होने के कारण दुर्घटना घटी.
लोगों की चीख सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्‍थल पर पहुंचे और पलटी हुई बस में फंसे लोगों को निकालने में मदद किया. सभी को बर्धमान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्‍टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version