राणाघाट (पश्चिम बंगाल) : एक स्थानीय अदालत ने आज गोपाल सरकार की जमानत अर्जी खारिज कर दी. सरकार को नदिया जिले के राणाघाट में एक नन से बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) पापिया दास ने सरकार की जमानत अर्जी खारिज कर दी और उसे 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सरकार को 26 मार्च को 24 परगना जिले के हाबरा से गिरफ्तार किया गया था. उस पर 71 साल की नन से बलात्कार के मामले में शामिल होने और अन्य दोषियों को पनाह देने का आरोप है. नन से बलात्कार का मामला सामने आने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुआ था.