।।कोलकाता ब्यूरो।।
कोलकाताः अलीपुर में हो रही भाजपा की एक सभा में अज्ञात लोगों ने हमला कर वहां सभा को संबोधित कर रही भाजपा नेता व टीवी अभिनेत्री रूपा गांगुली के साथ मारपीट की गयी. घायल रूपा गांगुली का आरोप है कि हमलावर तृणमूल के समर्थक थे. घटना अलीपुर इलाके के गोपाल नगर मोड़ के पास 74 नंबर वार्ड में मंगलवार शाम पांच बजे के करीब घटी.
भाजपा समर्थकों के मुताबिक यहां वार्ड 74 की भाजपा उम्मीदवार पारोमिता दत्त के समर्थन में रूपा गांगुली को शाम को सभा करना था. इस सभा के लिए अलीपुर थाने के तरफ से इजाजत भी एक दिन पहले ले ली गयी थी. मंगलवार शाम को तय समय पर यहां सभा शुरू हुई. भाजपा समर्थकों का आरोप है कि रूपा गांगुली जैसे ही सभा को संबोधित करने लगी, इसी समय सैकड़ों की संख्या में तृणमूल समर्थक वहां आ पहुंचे और मंच पर चढ़कर मारपीट करने लगे.
पार्टी का बैनर व होर्डिग फाड़ दिया गया. हमलावरों ने मंच को तोड़ने की भी कोशिश की. इसी समय वहां तैनात पुलिस कर्मी बचाव के लिए आये आये और हमलावरों के बीच घिरी रूपा गांगुली को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. हमलावरों ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के साथ भी काफी मारपीट की.
इस घटना पर घायल रूपा गांगुली का कहना है कि हमलावरों में पुरुष के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी थी. जिस प्रकार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अश्लील भाषा का प्रयोग करती है, हमले में शामिल महिलाएं उन्हें घेर ली और उसी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल कर उनके साथ हाथापाई के बाद मारपीट करने लगी. अलीपुर थाने के प्रभारी चंदन रॉय मुखर्जी की तत्परता के कारण उनकी जान बच सकी. इस घटना में हमलावरों ने उनकी गाड़ी में भी काफी तोड़फोड़ की. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय तृणमूल के तरफ से इस आरोप को बेबुनियाद बताकर भाजपा का एक साजिश करार दिया गया.
इस घटना पर अलीपुर थाने के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेताओं की तरफ से शिकायत की कॉपी उन्हें मिली है. इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. जल्द हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी.