profilePicture

महानगर में दौड़ेंगी 2000 सफेद-नीली टैक्सियां

कोलकाता: महानगर में सफेद-नीली रंग की टैक्सियों को उतारने के लिए राज्य सरकार ने अपनी कवायदें शुरू कर दी है. गुरुवार को आरटीओ विभाग के उपाध्यक्ष सब्यसाची बागची ने गुरुवार को राइटर्स बिल्डिंग में बताया कि मोटर साइकिल ने महानगर में दो हजार नयी टैक्सियां उतारने का फैसला किया है, इसमें एक हजार एसी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 7:51 AM

कोलकाता: महानगर में सफेद-नीली रंग की टैक्सियों को उतारने के लिए राज्य सरकार ने अपनी कवायदें शुरू कर दी है. गुरुवार को आरटीओ विभाग के उपाध्यक्ष सब्यसाची बागची ने गुरुवार को राइटर्स बिल्डिंग में बताया कि मोटर साइकिल ने महानगर में दो हजार नयी टैक्सियां उतारने का फैसला किया है, इसमें एक हजार एसी व एक हजार नन-एसी टैक्सियां होंगी.

इसके लिए विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है, दो सितंबर से 30 सितंबर टैक्सियों के लाइसेंस के लिए आवेदन किये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि नन-एसी टैक्सियों के लिए कोई एक व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है, जबकि एसी टैक्सी किसी एक व्यक्ति के नाम पर नहीं दी जायेगी.

एसी टैक्सियों को ब्लॉक या किसी निजी परिवहन कंपनी को दी जायेगी. टैक्सियों के लाइसेंस करनेवाली कंपनियों को टैक्सी की कीमत का 15 फीसदी हिस्सा अपने बैंक में डिपोटिव रखना होगा. उन्होंने बताया कि एबांसडर के साथ किसी भी अन्य कार, जिसमें चालक सहित पांच लोगों को बैठने की सुविधा हो और वह बीएस 4 की तकनीक से बना हुआ हो, वह लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने कहा कि फस्र्ट कम फस्र्ट सर्व बेसिस पर ही लोगों को यह लाइसेंस दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version